मैट्रिक परीक्षा में सारण की टॉपर रही पलक ने पाया बिहार में तीसरा स्थान ; सारण में दूसरे स्थान पर दीपशिखा और तीसरे स्थान पर रहे करण

मैट्रिक परीक्षा में सारण की टॉपर रही पलक ने पाया बिहार में तीसरा स्थान ; सारण में दूसरे स्थान पर दीपशिखा और तीसरे स्थान पर रहे करण

CHHAPRA DESK –  बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से रविवार को मैट्रिक का रिजल्ट जारी कर दिया गया. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने परिणाम जारी किया. इस वर्ष बिहार बोर्ड की ओर से आयोजित मैट्रिक परीक्षा में 16 लाख से अधिक परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया था. 500 में से 489 मार्क्स के साथ शिवांकर कुमार ने पहला स्थान हासिल किया है. दूसरे स्थान पर आदर्श कुमार हैं.

वहीं सारण जिले के एकमा प्रखंड के धानाडीह गांव निवासी राजेश कुमार सिंह की पुत्री पलक कुमारी ने 500 में से 486 अंकों के साथ सारण जिला टॉप करने के साथ ही राज्य में तीसरा स्थान हासिल किया है. पलक कुमारी, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय हुस्सेपुर एकमा की छात्रा हैं. रिजल्ट जारी होने के बाद गांव में खुशी की लहर फैल गई है. जैसे ही पता चला कि गांव की बेटी ने बिहार बोर्ड परीक्षा में तीसरा स्थान हासिल किया है.

पलक को उनके पूरे परिवार देवेन्द्र सिंह, राजू सिंह, मयंक सिंह, अमृत सिंह, अमन सिंह इत्यादि ने मिठाई खिलाकर शाबाशी दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया. वही सारण जिले में दूसरे स्थान पर सोनपुर निवासी गोगल सिंह उच्च विद्यालय नयागांव की छात्रा दीपशिखा ने 470 अंक प्राप्त किया है. जबकि तीसरे स्थान पर करण कुमार ने 476 अंक प्राप्त किया है.

Loading

67
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़ शिक्षा