मत्स्य विभाग के उपनिदेशक ने 20 मछुआरों को प्रदान किया मत्स्य विपणन किट

मत्स्य विभाग के उपनिदेशक ने 20 मछुआरों को प्रदान किया मत्स्य विपणन किट

CHHAPRA DESK –  उप मत्स्य निदेशक के द्वारा आज सारण जिला मत्स्य कार्यालय परिसर में 20 मछुआरों को मत्स्य विपणन किट का वितरण किया गया. इस योजना के तहत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के मत्स्य विक्रेताओं जो सड़क के किनारे, चौक चौराहा, बाजार, हाट आदि जगहों पर मत्स्य विपणन का कार्य करते हैं, उसे लाभान्वित किया जाना है. ऑनलाइन प्राप्त आवेदन के आधार पर चयन उपरांत विभिन्न प्रखंड के लाभुकों के बीच मत्स्य विपणन किट का वितरण किया गया.

विपणन किट प्राप्त करने वाले लाभुकों का नाम चिरकुट महतो,एकमा. हरेंद्र माझी, बनियापुर. मोतीलाल राम ,जलालपुर. रमेश प्रसाद, मांझी. लाल बिहारी प्रसाद, मांझी. कृष्णा शाह मांझी. इस अवसर पर ऊप मत्स्य निदेशक के अलावा जिला मत्स्य पदाधिकारी श्री प्रदीप कुमार ,मत्स्य विकास पदाधिकारी राजू कुमार, नरेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे.

Loading

79
E-paper