मवेशी सहित पिकअप वैन लूटने वाले छह लुटेरे गिरफ्तार ; बड़े नेटवर्क का हुआ खुलासा

मवेशी सहित पिकअप वैन लूटने वाले छह लुटेरे गिरफ्तार ; बड़े नेटवर्क का हुआ खुलासा

CHHAPRA DESK – सारण पुलिस ने मवेशी सहित पिकअप वैन लूट मामले का 6 घंटे में सफल उद्भेदन करते हुए मवेशी चोर और लूट गिरोह के आधा दर्जन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जिससे मवेशी चोर गिरोह के एक बड़े नेटवर्क का खुलासा हुआ है. इस बात की जानकारी देते हुए सारण के ग्रामीण एसपी शिखर चौधरी ने प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से बताया कि गड़खा थाना पुलिस को खैरा थाना क्षेत्र के मोहम्मद मुर्तजा पिता मोहम्मद सलीम पटेरा निवासी ने जानकारी दी की वह गड़खा से मवेशी लात्कार घर की ओर जा रहे थे.

Add

उसी क्रम में ग्राम सरगट्टी ब्रह्म स्थान के पास दो काला रंग के मोटरसाइकिल सवार 6 अज्ञात अपराधियों के द्वारा इनका मवेशी सहित पिकअप और मोबाइल जबरन लूट लेने की घटना को अंजाम दिया गया है. इस संबंध में मोहम्मद मुर्तजा के लिखित आवेदन के आधार पर गड़खा थाना में कांड संख्या 103/25 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया. अनुसंधान के क्रम में प्राप्त सूचना के आधार पर उक्त सभी 6 अपराध कर्मियों को लूटी गई पिकअप, मोबाइल, तीन मवेशी और लूटे गए 5000 रुपया में से 1000 रुपया के साथ गिरफ्तार कर लिया गया.

गिरफ्तार व्यक्तियों के नाम अक्षय कुमार, विक्की कुमार, बिट्टू कुमार, सोनू कुमार, राकेश कुमार, राजा कुमार शामिल है. सभी अपराधी गड़खा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. गिरफ्तार अभियुक्तों का गरखा एवं खैरा थाना क्षेत्र में आपराधिक इतिहास है. इनके पास से लूटी गई एक पिकअप, लूटी गई मोबाइल एक घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल” दो चाकू, लूट का ₹1000, मोबाइल 6 लूटी गए मवेशी 3 बरामद किया गया है. इन अपराधियों को पकड़ने में गड़खा थाना अध्यक्ष शशि रंजन कुमार एवं जिला आसूचना इकाई के पदाधिकारी एवं कर्मी शामिल थे.

Loading

79
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़