मायके में शिकायत करने पर पति ने कर दी पत्नी की हत्या ; पति हिरासत में

मायके में शिकायत करने पर पति ने कर दी पत्नी की हत्या ; पति हिरासत में

CHHAPRA DESKसारण जिले के गड़खा थाना क्षेत्र अंतर्गत अख्तियारपुर गांव में मामूली विवाद को लेकर पति के द्वारा पत्नी की तकिया से मुंह दबाकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है. मृत महिला स्थानीय थाना क्षेत्र के अख्तियारपुर गांव निवासी गुड्डू भारती की 26 वर्षीय पत्नी खुशबू देवी बताई गई है, जिसे तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं. इस घटना की सूचना मिलते ही उसके मायके वाले दरियापुर से गड़खा पहुंचे, जहां उनकी शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है जिससे पूछताछ की जा रही है.

इस घटना के संबंध में दरियापुर निवासी हरिओम गिरी एवं जयराम गिरि ने बताया कि पति-पत्नी के बीच झगड़े होते थे. पति गुड्डू ड्राइवरी करता है. वह प्रायः रात में घर लौटता था. जिसको लेकर पत्नी के द्वारा इस घटना की शिकायत मायके वालों से की गई तो पति नाराज हो गया और उसने पत्नी की तकिया से नाक व मुंह दबा घोटकर उसकी हत्या की है. सूचना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां रात्रि होने के कारण शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया चल रही थी.

वहीं इस घटना के बाद मायके वालों में रोना-पीटना लगा हुआ है. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद ही यह तय हो पाएगा की हत्या कैसे की गई है.

Loading

11
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़