
GAYA DESK – गया के पाई बिगहा थाना क्षेत्र के मनरसा गांव के समीप हथियार बंद अपराधियों ने एक बाइक सवार से डेढ़ लाख से अधिक रुपए लूट कर फरार हो गए. अपराधी 3 की संख्या में थे. वे एक ही बाइक से आए थे.घटना का शिकार एक फाइनेंस कंपनी का कर्मी है. अपराधी उसका मोबाइल भी लूट ले गए हैं. अस्पन्दना फाइनेंस कंपनी के कर्मी संदीप पासवान ने बताया कि मोटरसाइकिल से रविवार की दोपहर के बाद कई गांवों से पैसा वसूल मखदुमपुर स्थित शाखा को लौट रहा था.
इस बीच शाम हो गई और अंधेरा भी हो गया. रास्ते में पाई बिगहा थाना क्षेत्र के मनरसा गांव के आगे हथियार बंद अपाची सवार 3 अपराधियों ने पीछा करना शुरू किया. उन्हें पीछा करता देख कुछ तेजी से वहां से निकलना चाहा, लेकिन उन्होंने हमें ओवरटेक करते हुए हमारी बाइक में धक्का मार दिया. इससे बाइक सहित हम सड़क पर गिर गए. सड़क पर गिरते ही सभी अपराधी बाइक से तेजी से उतरे और हथियार का भय दिखाकर पास में रहे रकम वाला बैग और मोबाइल सहित मोटरसाइकिल की चाभी लूट कर भाग गए.

बैग में वसूली के 1 लाख 69 हजार 235 रुपए पड़े थे. पीड़ित ने बताया कि किसी प्रकार पाईविगहा थाना पहुंच घटना की जानकारी पुलिस को दी।थानाध्यक्ष अजय कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस की टेक्निकल सेल की मदद से मामले का जल्द ही खुलासा किया जाएगा. साथ ही अपराधियों को भी पकड़ लिया जाएगा.

![]()
