PATNA DESK – बिहार के शेखपुरा में बेखौफ अपराधियों ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. अपराधियों ने माइक्रोफाइनेंस बैंक आशीर्वाद गोल्ड लोन से 2 करोड़ से अधिक के सोने की लूट की है. साथ ही 2 लाख नकद भी लूट ले गये हैं. घटना शेखपुरा के बरबीघा थाना क्षेत्र के हटिया मोड़ के समीप की है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है. बता दें कि पिछले साल भी इसी ब्रांच में लूट की नाकाम कोशिश की गई थी. सूचना मिलते ही बरबीघा थाना की पुलिस और मिशन ओपी पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच में जुट गयी. यह बड़ी घटना बरबीघा थाने से महज आधे किलोमीटर की दूरी पर घटित हुई. वैसे तो अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही पुलिस
बताया जाता है कि दो लोग बैंक में प्रवेश किये और लोन लेने की प्रक्रिया की जानकारी ली. उसी दौरान जब वे काउंटर के दरवाजे को तोड़कर अंदर घुस गए. कर्मचारियों ने विरोध किया तो कुछ अन्य लोग बाहर से अंदर घुसे और हथियार लहराते हुए लूटपाट की घटना शुरू कर दी. जिस वजह से सभी कर्मी पूरी तरह से सहम गए. यहां तक सीसीटीवी कैमरे की हार्ड डिस्क भी अपने साथ ले गए.

बैंक में नहीं है कोई सुरक्षा कर्मी
बता दें कि आशीर्वाद गोल्ड लोन बैंक में कोई भी सुरक्षाकर्मी तैनात नहीं है, जिसका फायदा बदमाशों ने उठाया. बदमाश बेझिझक हथियार के साथ बैंक में घुसे और महज 20 मिनट से भी कम समय के अंदर बैंक में लूट की घटना को अंजाम दिया. इस लूट की घटना के बाद आसपास के बैंकों में दहशत का माहौल है, क्योंकि इस बैंक के बगल में कई बड़े बैंक भी मौजूद हैं.

224 पैकेट ले गए बदमाश : असिस्टेंट मैनेजर
इस घटना के संबंध में जानकारी देते हुए असिस्टेंट मैनेजर विकास कुमार ने बताया कि बैंक में कुल तीन कर्मी थे. सभी लंच का समय होने के कारण लंच करने जा रहे थे. उसी दौरान बदमाश हथियार के साथ अंदर घुसे और इस घटना को अंजाम दिया. उन्होंने कहा कि बैंक के लॉकर में 228 सोने के पैकेट थे जिसमें 224 पैकेट बदमाश लेकर फरार हो गए. मात्र चार पैकेट ही छोड़ा है. कुल सोने की कीमत लगभग 2 करोड़ रुपए बताई जा रही है, जबकि दिन भर के कारोबार में 2 लाख रुपए नगद था उसे भी लेकर फरार हो गए.

![]()

