माइक्रोफाइनेंस कर्मी को चा’कू घों’पकर कर ₹1.18 लाख की लू’ट 

माइक्रोफाइनेंस कर्मी को चा’कू घों’पकर कर ₹1.18 लाख की लू’ट 

CHHAPRA / SIWAN DESK – सारण जिले के गौरा ओपी क्षेत्र से इस समय एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां हथियारबंद अपराधियों ने माइक्रो फाइनेंस कर्मी को चाकू घोंपकर ₹1.18 लाख लूट की घटना को अंजाम दिया है. घटना जिले के गौरा ओपी क्षेत्र अंतर्गत नरहरपुर गांव के समीप की है. जहां माइक्रोफाइनेंस कर्मी को चाकू घोंपकर अपराधियों ने लूटपाट किया है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची गौरा ओपी पुलिस ने जख्मी माइक्रोफाइनेंस कर्मी को मढ़ौरा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां जख्मी का इलाज चल रहा है.

जख्मी माइक्रोफाइनेंस कर्मी सिवान जिला निवासी सुग्रीव यादव का 24 वर्षीय पुत्र संदीप कुमार यादव बताया गया है. जो कि मढ़ौरा स्थित मीडलैड्स माइक्रोफाइनेंस का कर्मी बताया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार मिडलैंड्स माइक्रो फाइनेंस कर्मी संदीप कुमार पिरौटा, बनियापुर की तरफ से नरहरपुर होते हुए बाइक से मढ़ौरा स्टेशन रोड स्थित कार्यालय लौट रहा था. उस दौरान माइक्रोफाइनेंस कर्मी के पास विभिन्न गांवों से कलेक्शन का ₹1.18 लाख रुपया बैग में था.

माइक्रोफाइनेंस कर्मी पिरौटा से जैसे ही नरहरपुर पहुंचा उसे एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने घेर लिया. जिसके बाद तीनों ने उसे कब्जे में लेकर जबरन उसके पास से रुपये वाला बैग छीन लिया और जाते समय अपराधी उसके दोनों हाथ के बाजू में चाकू मारकर फरार हो गए. घटना के बाद जख्मी कर्मी ने किसी तरह से आगे आकर ग्रामीणों को लूट और चाकूबाजी की जानकारी दी. तब ग्रामीणों ने इसकी सूचना गौरा पुलिस को दी. सूचना पर गौरा पुलिस जख्मी को लेकर रेफरल अस्पताल मढ़ौरा पहुंची, जहां इसका इलाज चल रहा है. वही इस मामले में पीड़ित माइक्रोफाइनेंस कर्मी के बयान पर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

Loading

68
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़