SASARAM DESK – बिहार में मिड डे मील के दौरान कभी खाना में छिपकली तो कभी चूहा तो कभी भोजन का विषाक्त होना आम बात है. ताजा मामला बिहार के सासाराम जिले से सामने आया है, जहां मिड डे मील के सब्जी में चूहा पक गया. इसका पता तब चला जब बच्चे के थाली में सब्जी परोसा गया तो उसमें बड़ा चूहा मिला. यह देखकर सभी बच्चों ने खाना छोड़ कर हंगामा करना शुरू कर दिया और घरवालों को सूचना दी. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंचे गांव वालों ने इस लापरवाही को लेकर विद्यालय परिसर में जमकर बवाल काटा. मामला सासाराम जिले के करगहर के सहुआर स्थित उर्दू प्राथमिक विद्यालय से सामने आया है.
में मिड डे मील में चूहा निकालने के बाद हड़कंप मच गया. चूहा वाला खाना खाने से कोई बीमार नहीं हुआ है, लेकिन सब्जी में चूहा देखकर बच्चे काफी डर गए हैं. जिसके बाद अभिभावक विद्यालय पहुंचकर शोर शराबा करने लगे तथा विद्यालय में मिड डे मील का बहिष्कार करने की बात कहने लगे. बता दे की एनजीओ के माध्यम से विद्यालय में मिड डे मील की आपूर्ति होती है. लेकिन मिड डे मील में सब्जी में चूहा निकलने के बाद कई बच्चे घर जाकर उल्टी तक कर दिए. सूचना पर शिक्षा विभाग के अधिकारी भी विद्यालय पहुंचे तथा जांच शुरू कर दिए हैं.
विद्यालय शिक्षा समिति के लोग भी विद्यालय पहुंचे हुए हैं. वहीं बच्चों के अभिभावक मिड डे मील खाने से अपने बच्चों को रोक रहे हैं. ग्रामीण रोहित पांडे ने बताया कि बच्चों ने अचानक शोर मचाना शुरू कर दिया कि उसके भोजन में बड़ा चूहा मरा हुआ है. जिसके बाद बच्चों ने खाना खाने से इनकार कर दिया. सूचना पर पहुंचे शिक्षा विभाग के डीपीएम अविनाश कुमार ने बताया कि वह मामले की खुद जांच कर रहे हैं तथा दोषी पर कार्रवाई की जाएगी.