मिनी ग’न फैक्ट्री का पुलिस ने किया सफल उद्भेदन ; बड़ी संख्या में निर्मित और अर्द्धनिर्मित ह’थियार बरामद

मिनी ग’न फैक्ट्री का पुलिस ने किया सफल उद्भेदन ; बड़ी संख्या में निर्मित और अर्द्धनिर्मित ह’थियार बरामद

GOPALGANJ DESK –गोपालगंज जिला पुलिस ने जादोपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक घर में चल रहे मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन करते हुए बड़ी संख्या में निर्मित और अर्द्धनिर्मित हथियार बरामद किया है. वही मौके से एक कारोबारी को गिरफ्तार भी किया गया है. प्रेस वार्ता के दौरान इस बात की जानकारी देते हुए गोपालगंज एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि जिले के जादोपुर थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक युवक हथियार के साथ मौजूद है. प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने मंगलपुर पुल टीओपी चेकपोस्ट के पास से नगर थाना क्षेत्र के एकडेरवा गांव निवासी ध्रुपलाल शर्मा के पुत्र राजेन्द्र शर्मा को एक देसी कट्टा एवं अपाची बाइक के साथ गिरफ्तार किया.

पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार अभियुक्त के निशानदेही पर उसके घर में संचालित मिनी गन फैक्ट्री में छापेमारी कर वहां से चार देसी कट्टा, दस जिंदा कारतूस, दो खोखा, एक अपाची बाइक, एक अर्ध निर्मित रिवाल्वर, दो अर्द्धनिर्मित देसी कट्टा का बॉडी, 6 पीस देसी कट्टा का बॉडी प्लेट, एक पीस देसी कट्टा का पुराना बॉडी, दो ग्राइंडर ड्रिल मशीन, 3 बैरल, 6 स्प्रिंग,

एक हवा मशीन, दो जेनरेटर एवं इत्यादि सामान बरामद किया गया. इस संबंध में जादोपुर थाना में एक कांड दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि राजेन्द्र शर्मा विगत कई वर्षों से अवैध हथियार का निर्माण कर बेच रहा था. उसके खिलाफ विभिन्न थाना में मामला दर्ज है. उन्होंने बताया कि छापामारी टीम में शामिल पुलिस कर्मियों को दस हजार रुपए की नकद राशि से पुरस्कृत किया जाएगा.

Loading

57
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़