MUNGER DESK – बिहार के मुंगेर थाना पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन करते हुए बड़ी संख्या में हथियार और हथियार बनाने के उपकरणों को बरामद कर हथियार तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. मामला मुंगेर जिले के शामपुर थाना क्षेत्र का है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस अधिकारियों को गुप्त सूचना मिली थी. जिसके बाद कार्रवाई के लिए एक टीम का गठन किया गया. उसके बाद शामपुर थाना के मंदारे पहाड़ी पर एसटीएफ की एक टीम ने मिनी बंदूक कारखाने पर छापा मारा. एसटीएफ ने इस कार्रवाई में भारी मात्रा में हथियार बनाने के उपकरण बरामद किया हैं.
जिसमें एक 5 पिस्तौल, 2 अर्द्धनिर्मित पिस्तौल, 10 मैगजीन, 1 ड्रिल मशीन, 5 बेस मशीन सहित हथियार बनाने में इस्तेमाल किये जाने वाले सामान बरामद किये गए. यही नहीं इस मामले में एक हथियार तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है. जिसकी पहचान मिर्जापुर बरहद गांव निवासी मोहम्मद जाहिद के रूप में की गई है. वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.