CHHAPRA DESK – सारण जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र में तीन वर्षीय मासूम की पानी भरे गड्ढे में डूब कर मौत हो गई. मासूम बच्ची की पहचान जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के नवादा मठिया नट टोला निवासी शैलेंद्र कुमार नट की 3 वर्षीय पुत्री कृति कुमारी के रूप में की गई. जब परिवार वालों ने बच्ची की खोजबीन प्रारंभ की तो घर के समीप ही पानी भरे गड्ढे से उसके शव को बरामद किया गया. जिसके बाद परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची जलालपुर थाना पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराये जाने की प्रक्रिया की जा रही है.
उस दौरान मृत बच्ची के परिजनों ने बताया कि वह घर के समीप खेल रही थी. खेलते-खेलते वह घर के समीप पानी भरे गड्ढे में चली गई. जिसके कारण पर उसकी मौत डूबने से हुई है. हालांकि इस घटना को लेकर परिवार वालों में आक्रोश भी देखा गया. परिवार वालों का आरोप है कि मिट्टी कटाई के लिए वहां गड्ढा खोदा गया था और गड्ढे में पानी भरने के कारण डूब कर उनके मासूम बच्ची की मौत हो गई है. पुलिस जांच कर रही है.