SIWAN DESK – सिवान जिले के रघुनाथपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत टारी नेवारी मार्ग पर एक स्कूल के समीप ढलाई वाला मिक्सर मशीन पलटने से एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरा मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया. मृत मजदूर की पहचान सिवान जिला के गभीरार गांव निवासी 45 वर्षीय सुकठ राम के रूप में तो घायल मजदूर की पहचान 42 वर्षीय धर्मेन्द्र राम, पिता छविला राम के रूप में हुई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह दोनों मजदूर ढलाई मशीन को ट्रैक्टर के साथ कही ले जा रहे थे, तभी यह घटना हो गई. वहीं ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर मौके से फरार हो गया.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई. वहीं, स्थानीय थाने को भी घटना की सूचना दी गई, जिसके बाद स्थानीय थाने के पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया. वहीं घायल मजदूर को सदर अस्पताल में लाकर भर्ती भी करवाया गया है. जिसके बाद थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. रघुनाथपुर थाना अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने बताया कि एक मजदूर के मशीन के पलटने से दबकर मौत हो गई.