CHHAPRA DESK – सारण पुलिस ने मोबाइल छिनतई के मामले में तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. बताते चलें कि जिले के दाउदपुर थानान्तर्गत मांझी और दाउदपुर बलेसरा नहर के पास से एक मोटरसाइकिल पर सवार 3 बदमाशों के द्वारा उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के फतेगंज पूर्वी जिला बरेली निवासी बाबूराम के पुत्र अमन कुमार से 01 मोबाइल छीन लेने की घटना कारित की गई थी. उस संबंध में दाउदपुर थाना कांड संख्या 342/23 दर्ज कर अनुसन्धान प्रारंभ किया गया. दाउदपुर थाना

पुलिस दल द्वारा अनुसंधान के क्रम में 03 अपराधियों को मोबाइल एवं 01 मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया. पूछ-ताछ के क्रम में उक्त अपराधियो द्वारा इस कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की गयी है. गिरफ्तार अभियुक्तों में दाउदपुर थाना क्षेत्र के दउमदउमआ गांव निवासी सुनील कुमार, सचिन कुमार एवं सिसवा गांव निवासी विक्की कुमार को गिरफ्तार कर उनके पास से छीना गया एक मोबाईल एवं मोटरसाइकिल बरामद किया गया.

![]()

