मोबाइल झपट रहे एक अ’पराधी को पकड़ ग्रामीणों ने धुनाई के बाद पुलिस को सौंपा

मोबाइल झपट रहे एक अ’पराधी को पकड़ ग्रामीणों ने धुनाई के बाद पुलिस को सौंपा

CHHAPRA DESK – सारण जिले के मढ़ौरा-अमनौर के मध्य एस एच -73 पर कर्णपुरा गांव के समीप एक बाइक पर सवार तीन लुटेरों ने कर्णपुरा निवासी एक युवक से जबरन मोबाइल छीनने का प्रयास किया. उस दौरान पीड़ित युवक के चिल्लाने पर आस पास के लोग जमा हो गए. लोगों को जमा होते देख तीनों लूटेरे भागने लगे. तब स्थानीय लोगों ने दौड़ाकर एक अपराधी को पकड़ लिया, जबकि दो भाग निकलने में सफल हो गए. पकड़ा गया लुटेरा मकेर बाधाकोल निवासी संजीत कुमार बताया गया है. पकड़े गए लूटेरे को स्थानीय लोगों ने पहले जमकर धुनाई की बाद में पुलिस को सूचना देकर पुलिस को सौप दिया. मिली जानकारी के अनुसार कर्णपुरा निवासी विजय तिवारी के घर के साथ अपराधी एक युवक से मोबाइल छीन रहे थे.

हो-हल्ला होने पर आसपास के ग्रामीणों ने पीछा किया तो अपराधी भागने लगे‌. मौके से दो भाग निकले जबकि एक ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया. बता दें कि मढ़ौरा अमनौर रोड में शाम होते ही छिनतई और लूट को अंजाम देने वाला गिरोह सक्रिय हो जाते है. गिरफ्तार अपराधी से पुलिस पूछताछ में जुटी है. पुलिस को अपराधी से कई मामले में सूत्र मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. गिरफ्तार अपराधी ने पुलिस को मौके से भाग निकले अन्य दो अपराधियों के नाम बताये है. जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है.

Loading

54
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़