GOPALGANJ – गोपालगंज जिला में 17 जुलाई को मुहर्रम जुलूस में डी० जे० बजाने एवं लाईसेंस की शर्तों के उलंघन के आरोप में कुल 48 (42 लाईसेंसधारी +06 डी० जे० मालिक) पर पांच प्राथमिकी दर्ज की गई है. बता दें कि जिले में मोहर्रम जुलूस के दौरान अनेक समितियों के द्वारा अनुज्ञक्ति के नियमों की सरे बाजार धज्जियां उड़ाई गई थी. जहां कान फारू डीजे बजे, वही हथियार का प्रदर्शन भी किया गया था. वही फिलीस्तीनी झंडे भी लहराए गए थे. जिसको लेकर गोपालगंज एसपी स्वर्ण प्रभात के द्वारा अलग-अलग कुल पांच प्राथमिकियां दर्ज कराई गई है.
जिसमें 48 42 पूजा समिति और 6 डीजे संचालकों को नामजद किया गया है. जिले के बैकुंठपुर थाना द्वारा 06 (03 डी० जे० मालिक, 03 लाईसेंस धारियों), बरौली थाना द्वारा 04 (02 डी० जे० मालिक, 02 लाईसेंस धारियों), हथुआ थाना द्वारा 22 लाईसेंस धारियों एवं थावे थाना द्वारा 16 (01 डी0जे0 मालिक, 15 लाईसेंस धारियों) कुल 48 (42 लाईसेंसधारी+06 डी० जे० मालिक) पर कुल 05 प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.