
GOPALGANJ DESK – मोहर्रम को लेकर गोपालगंज पुलिस अलर्ट है. जुलूस के दौरान डीजे, घातक अस्त्र शस्त्र, फिलिस्तीन के झंडे पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है. निगरानी के क्रम में गोपालगंज जिला के नगर थाना, मीरगंज थाना व मांझागढ़ थाना की पुलिस ने अपने अपने क्षेत्र में अलग-अलग जगह से घातक हथियार को बरामद किया है, जिसमें भाला, फरसा, तलवार, दाब, गुप्ती काफी संख्या में बरामद किए गए हैं. वहीं कुचायकोट थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने थाना अंतर्गत अलग-अलग जगहो से लगभग 50 धारदार हथियार जब्त किया है. इस बात की जानकारी देते हुए गोपालगंज एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि जुलूस की वीडियोग्राफी करायी जाएगी. साथ ही ड्रोन से भी नजर रखी जाएगी.

![]()

