मॉर्निंग वॉक पर लोगों से लूटपाट करने वाले 5 अपराधी गिरफ्तार

मॉर्निंग वॉक पर लोगों से लूटपाट करने वाले 5 अपराधी गिरफ्तार

PATNA DESK – पटना में मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों से लूटपाट करने वाले 5 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस मामले में पटना सिटी एसपी ने बताया कि पुलिस की टीम ने सबसे पहले अपराधी विशाल कुमार उर्फ चाइनीज को उसके घर से गिरफ्तार किया. उसकी निशानदेही पर अन्य चार अपराधियों की गिरफ्तारी की गई. इनके नाम निखिल कुमार उर्फ नीरज कुमार, कुंदन कुमार, अमित कुमार उर्फ बड़का, सरवन कुमार है. पूछताछ में इन अपराधियों ने बताया कि ये लोग नशे के आदी हैं. इन सभी के ऊपर कदम कुआं, गांधी मैदान, पत्रकार नगर, गर्दनीबाग, कंकड़बाग और राम कृष्ण नगर थाने में 25 से अधिक मामले दर्ज हैं.

पुलिस को थी तलाश: सिटी एसपी ने बताया कि कई बार ये लोग जेल भी जा चुके हैं. पिछले मार्च में ही ये लोग जेल से बाहर आए हैं. जिसके बाद से घूम घूम कर घटना को अंजाम दे रहे थे. लगातार थाने में शिकायत आ रही थी. बाइक भी छीनने का काम किया करते थे. लूटी गयी बाइक से ये लोग अपराध की घटना को अंजाम देते थे. हालिया दिनों में ही इन लोगों के द्वारा पिस्तौल का भय दिखाकर पटना के पत्रकार नगर थाना क्षेत्र में दो बाइक छीन ली गयी थी.

कई मोबाइल फोन भी स्नैचिंग किए गए थे. इसके बाद से लगातार पुलिस इन लोगों की तलाश में थी. रविवार को देर शाम इन सभी को गिरफ्तार किया गया. इनके पास से चोरी के 14 मोबाइल फोन. सोने के दो लॉकेट और चोरी की चार बाइक बरामद की गयी है. इन लोगों के द्वारा मोबाइल छीन कर किसे बेचा जाता था, उसकी तलाश की जा रही है.

Loading

56
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़