मोटरकार के लिए विवाहिता की पीट कर हत्या ; पति गिरफ्तार, सास-ससुर पूछताछ के लिए हिरासत में

मोटरकार के लिए विवाहिता की पीट कर हत्या ; पति गिरफ्तार, सास-ससुर पूछताछ के लिए हिरासत में

 

CHHAPRA DESK –  छपरा शहर में पति के द्वारा ही एक महिला की मारपीट कर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि ससुराल से कार की मांग पूरा नहीं किये जाने से नाराज पति के द्वारा पीट कर इस घटना को अंजाम दिया गया है. वहीं इस घटना के बाद परिवार वालों के द्वारा ही उसे सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई. मृत महिला छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत नैनी बाजिदपुर गांव निवासी धर्मेंद्र राय की 25 वर्षीय पत्नी गणिता देवी बताई गई है. इस घटना की सूचना मिलते ही उसके मायके वाले मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महाराजगंज गांव से सदर अस्पताल पहुंचे और इस घटना की सूचना पुलिस को दी.

 

जिसके बाद परिवार वाले अस्पताल में शव छोड़ कर भागने लगे. इस मामले में मृत महिला के मायके वालों की शिकायत के बाद मुफस्सिल थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया. वहीं उसके पति धर्मेंद्र राय को गिरफ्तार कर लिया गया. जबकि, महिला के सास-ससुर को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. पोस्टमार्टम के दौरान मृत महिला के चाचा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महाराजगंज गांव निवासी राजेश्वर राय ने बताया कि धर्मेंद्र राय बराबर गणिता के साथ मारपीट करता था और वे लोग समझौता करते थे.

उसके द्वारा अब कार की मांग की जा रही थी. जबकि लोग कार दे पाने में सक्षम नहीं है और इसी बात को लेकर उसके द्वारा बीती रात्रि बात-बात में पत्नी के साथ मारपीट करने के बाद उसे लाठी डंडे से पीट दिया गया. जिसके कारण उपचार के दौरान उसकी मौत हुई है. वही इस मामले में मुफ्फसिल थाना अध्यक्ष ने बताया कि पीड़िता के मायके वालों के बयान पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज करते हुए उसके पति धर्मेंद्र राय को गिरफ्तार कर लिया गया है. वही पूछताछ के लिए उसके सास-ससुर को हिरासत में लिया गया है. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया है. जांच जारी है.

Loading

381
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़