मोटर पंप से लगा क’रंट ; अस्पताल पहुंचकर हो गई मौ’त, श’व लेकर भागे परिजन

मोटर पंप से लगा क’रंट ; अस्पताल पहुंचकर हो गई मौ’त, श’व लेकर भागे परिजन

CHHAPRA DESK – सारण जिला के बनियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत लौंवा कला गांव में करंट लगने से एक युवक की मौत छपरा सदर अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में हो गई. चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित किए जाने के बाद परिवार वाले शव लेकर भाग निकले. मृत युवक की पहचान जिले के बनियापुर थाना अंतर्गत लौंवा कला गांव निवासी पशुराम राय के 18 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार के रूप में की गई. इस घटना के संबंध में बताया जाता है कि चंदन मोटर पंप लगा रहा था. उसी बीच वह करंट की चपेट में आ गया, जिसके कारण गिरकर अचेत हो गया.

सूचना पर परिवार वाले उसे उठाकर छपरा सदर अस्पताल पहुंचे, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉक्टर अर्जुन कुमार ने उसे अमृत घोषित कर दिया. चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित किए जाने के बाद परिवार वाले शव का बिना पोस्टमार्टम कराए लेकर भाग निकले. जिसके कारण शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया जा सका. परिवार वालों का कहना था कि मोटर पंप लगाने के दौरान करंट लगने से अचेत हो गया. जब तक वे उसे लेकर अस्पताल पहुंचे तब तक उसकी मौत हो गई. चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित जाने के बाद परिवार वालों में कोहरा मच गया.

Loading

56
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़