मुफस्सिल थाना क्षेत्र में हुई लू’ट कांड का उद्भेदन कर एक अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मुफस्सिल थाना क्षेत्र में हुई लू’ट कांड का उद्भेदन कर एक अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

CHHAPRA DESK – छपरा शहर के मुफस्सिल थाना पुलिस ने लूटी हुई मोटरसाइकिल के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खेमजी टोला गांव निवासी रिशु कुमार सिंह बताया जाता है. इस संदर्भ में सारण एसपी डॉक्टर गौरव मंगला ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी सूचना दी है. जिसमें उन्होंने बताया है कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के साढा ढाला के समीप बीते बुधवार को एक राहगीर से अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर मोटरसाइकिल, मोबाइल, सोने की सिकड़ी, अंगूठी व नकद ₹13000 लूट फरार हो गए थे.

जिसके बाद मुफस्सिल थाना में दरियापुर थाना क्षेत्र के मस्तीचक निवासी विनय कुमार के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. जिसके बाद पुलिस ने अनुसंधान के क्रम में लूट में शामिल एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. अनुसंधान के क्रम में गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि 02 मोटरसाइकिल पर सवार 04 अपराधी किसी घटना को अंजाम देने वाले है. जिसके बाद गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने खेमजी टोला में छापेमारी कर एक अपराधी को गिरफ्तार किया है.

वही गिरफ्तार अपराधी रिशु कुमार सिंह ने उक्त लूट में अपनी संलिप्तता को भी स्वीकार किया है. वही गिरफ्तार अपराधी पर कई लूट के संगीन मामले दर्ज हैं. रेल थाना, नगर थाना समेत विभिन्न थानों में इसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज है. छापामारी टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारियों में मुफस्सिल थानाध्यक्ष विशाल आनंद समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.

Loading

54
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़