मोहर्रम जुलूस में डीजे व हथियारों के प्रदर्शन पर रहेगा रोक ; विधि व्यवस्था को लेकर सारण डीएम ने की जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक

मोहर्रम जुलूस में डीजे व हथियारों के प्रदर्शन पर रहेगा रोक ; विधि व्यवस्था को लेकर सारण डीएम ने की जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक

CHHAPRA DESK – मोहर्रम के अवसर पर सामान्य विधि व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से आज जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक की गई. बैठक में सभी सदस्यों से एक-एक कर विगत वर्ष के अनुभवों के आधार पर महत्वपूर्ण जानकारी ली गई तथा सुझाव भी प्राप्त किये गये. विभिन्न सदस्यों ने अपने विगत अनुभवों के आधार पर विधि व्यवस्था के दृष्टिकोण से संवेदनशील स्थलों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी. संकरी गलियों में बाइक पेट्रोलिंग की व्यवस्था का अनुरोध किया गया.

जूलूस के लिए लाइसेन्स में निर्धारित शर्तों का अनिवार्य रूप से अनुपालन सुनिश्चित कराने को कहा गया. डीजे का उपयोग प्रतिबंधित है. इसका अनुपालन एवं हथियारों के प्रदर्शन पर नजर रखने का अनुरोध सभी सदस्यों से किया गया. सभी आयोजनों के लिये गृह विभाग के प्रावधान के अनुरूप 20-25 आयोजक वालंटियर्स की सूची एवं पहचान पत्र देना अनिवार्य है. सभी थाना को सूची में शामिल वालंटियर्स का भौतिक रूप से सत्यापन सुनिश्चित करने को कहा गया.सभी सदस्यों से अपने आस पास नजर रखने का अनुरोध किया गया. किसी भी तरह की छोटी से छोटी बात को भी तुरंत प्रशासन की संज्ञान में लाने का अनुरोध किया गया.

बताया गया कि जिला में अतिरिक्त पुलिस बल उपलब्ध कराया गया है. सभी आवश्यक एवं संवेदनशील स्थलों पर दंडाधिकारियों के साथ पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. बैठक में पुलिस अधीक्षक, अपर समाहर्त्ता लोकशिकायत, विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी आदि जुड़े थे.


सोशल मीडिया पर जिला प्रशासन की रहेगी नजर

एसपी ने कहा कि किसी भी तरह के आपत्तिजनक वीडियो/संवाद को सोशल मीडिया पर शेयर करने वालों के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई की जायेगी. सभी सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखी जा रही है. समिति के सदस्यों से भी सोशल मीडिया पर नजर बनाये रखने का अनुरोध किया गया. आस पास के लोगों की गतिविधियों पर नजर रखने को कहा गया.

Loading

56
E-paper प्रशासन ब्रेकिंग न्यूज़