मोहर्रम को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराये जाने को लेकर जिला प्रशासन ने किया फ्लेग मार्च

मोहर्रम को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराये जाने को लेकर जिला प्रशासन ने किया फ्लेग मार्च

CHHAPRA DESK –  आगामी मोहर्रम पर्व को लेकर शहर में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाए रखने के उद्देश्य से आज जिला प्रशासन के द्वारा शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया. फ्लैग मार्च का नेतृत्व एसएसपी डॉ कुमार आशीष ने किया. फ्लैग मार्च नगर थाना परिसर से आरंभ होकर साहेबगंज, करीम चौक, खनुआ, नई बाजार गुदरी सहित भगवान बाजार थाना क्षेत्र के कई संवेदनशील इलाकों से होकर गुजरा. मार्च का मुख्य उद्देश्य लोगों में सुरक्षा की भावना पैदा करना और मोहर्रम के अवसर पर किसी भी प्रकार की अफवाह या शांति भंग करने वाली गतिविधियों पर रोक लगाना है. एसएसपी ने इस दौरान आमजन से शांति, सौहार्द और भाईचारे के साथ पर्व मनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन हर स्थिति पर नजर बनाए हुए है और किसी भी तरह की असामाजिक गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

Add

भारी पुलिस बल रहा मौजूद

फ्लैग मार्च में सदर डीएसपी-1 राजकिशोर सिंह, मुख्यालय डीएसपी, साइबर डीएसपी समीर कुमार, नगर थाना अध्यक्ष संजीव कुमार, एवं अन्य थानों के पुलिस पदाधिकारी और सैकड़ों की संख्या में जवान शामिल रहे. सशस्त्र पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च शहर के कोने-कोने में पहुंचा. मार्च के दौरान एसएसपी ने संवेदनशील इलाकों का दौरा कर वहां की स्थिति का जायजा लिया और स्थानीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. उन्होंने यह भी कहा कि ड्रोन कैमरे, सीसीटीवी निगरानी और रात्रि गश्ती के जरिए किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

मोहर्रम को लेकर अलर्ट मोड में प्रशासन

मोहर्रम के दौरान ताजिया जुलूस, अखाड़ा प्रदर्शन आदि पर विशेष नजर रखने के लिए पुलिस बल को पर्याप्त संख्या में तैनात किया गया है. शहर के संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर वहां अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की जा रही है. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है, ताकि कोई अफवाह न फैले. वही उन्होंने जनता से अपील की है कि मोहर्रम के अवसर पर वह प्रशासन का सहयोग करें और किसी भी अप्रिय स्थिति की जानकारी तुरंत पुलिस को दें. उन्होंने भरोसा दिलाया कि जिले की कानून व्यवस्था को कायम रखने के लिए प्रशासन पूरी तरह से सजग और सक्रिय है.

Loading

79
E-paper प्रशासन ब्रेकिंग न्यूज़