CHHAPRA DESK – छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत दहियावां मोहल्ला में एक बंद घर का फायदा उठाकर चोरों ने आभूषण समेत लाखों रुपए के मूल्य के समान पर हाथ साफ कर दिया है. इस घटना की सूचना के बाद नगर थाना अध्यक्ष संजीव कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और उक्त घर का निरीक्षण करने के बाद चोरों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी भी प्रारंभ कर दी है. हालांकि इस घटना के बाद मोहल्ले के ही एक टोटो चालक के घर की तलाशी ली गई लेकिन पुलिस को कोई सफलता नहीं लगी है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि स्थानीय थाना क्षेत्र के दहियावां मोहल्ला निवासी नाजिया अब्बास आबगी मोहर्रम पर्व को लेकर बीते दिन सपरिवार गांव गए हुए थे. आज जब वे लोग शहर स्थित अपने घर पर लौटे तो देखा कि घर के मेन गेट का दरवाजा पर लगाया गया ताला नहीं है और वहां एक दूसरा ताला लगाया गया है. जिसके बाद लोग इस घटना की सूचना नगर थाना अध्यक्ष को दिए.
सूचना के बाद नगर थाना अध्यक्ष जबलपुर के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों से पूछताछ के बाद एक टोटो चालक के घर पर छापेमारी की, लेकिन वहां से पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. इस मामले में परिजनों ने बताया गया कि बीते चार जुलाई को वह लोग सपरिवार छपरा शहर स्थित घर में ताला बंद कर गांव गए हुए थे. आज सुबह जब वह लोग वापस लौटे तो देखा कि घर के गेट पर दूसरा ताला लगा है. वहीं जब वे घर के अंदर देखें तो पता चला कि घर में रखे आभूषण सहित करीब 4 से 5 लाख रुपए की चोरी की गई है. इस मामले में पीड़ित परिवार के द्वारा नगर थाना अध्यक्ष को प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया गया है. वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.