CHHAPRA DESK – मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना के तहत सूबे के मुख्यमंत्री सम्पूर्ण राज्य के विभिन्न नगर निकायों की कुल 1002 करोड़ की लागत की 1327 योजनाओं का शिलान्यास पटना में किया. इन योजनाओं में सारण जिला के विभिन्न नगर निकायों की कुल 47.27 करोड़ रुपये लागत की 50 योजनायें शामिल हैं. शिलान्यास की गई योजनाओं में छपरा नगर निगम से संबंधित 13 योजनाएं, नगर पंचायत परसा की 5, नगर पंचायत रिविलगंज की 5, नगर पंचायत सोनपुर की 4, नगर पंचायत एकमा की 8, नगर पंचायत दिघवारा की 1, नगर पंचायत मढ़ौरा की 3, नगर पंचायत मशरख की 3,
नगर पंचायत मांझी की 4 एवं नगर पंचायत कोपा की 4 योजनाएं शामिल हैं. इन योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु बुडको को कार्यकारी एजेंसी बनाया गया है. इस कार्यक्रम का लाइव वेबकास्टिंग सभी संबंधित जिलों में किया गया. सारण समाहरणालय सभागार में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में मंत्री विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, बिहार सह प्रभारी मंत्री सारण जिला सुमित कुमार सिंह, विधान पार्षद सच्चिदानंद रॉय, अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं जिलाधिकारी, उपविकास आयुक्त, नगर आयुक्त, विभिन्न नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.