मुंबई में करोड़ों का ठगी कर फरार फ्राड छपरा शहर से गिरफ्तार ; मुंबई से पहुंची टीम गिरफ्तार कर ले गई साथ

मुंबई में करोड़ों का ठगी कर फरार फ्राड छपरा शहर से गिरफ्तार ; मुंबई से पहुंची टीम गिरफ्तार कर ले गई साथ

Add

CHHAPRA DESK – मुंबई में करोड़ों की ठगी करने के बाद फरार फ्रॉड को छपरा शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया है. उसकी गिरफ्तारी को लेकर मुंबई से टीम छपरा आई थी. जहां, भगवान बाजार थाना के सहयोग से उनके द्वारा उस फ्रॉड को थाना क्षेत्र के दौलतगंज मोहल्ला से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार फ्रॉड सौरव जैन बताया जा रहा है जो कि मुंबई में कंस्ट्रक्शन कंपनी चलता था. सूत्रों के अनुसार सौरभ जैन मुंबई में कंस्ट्रक्शन कंपनी चला रहा था. जहां, उसके द्वारा अनेक बिल्डर और पूंजीपतियों से लेनदेन भी था. वही उसके द्वारा किसी भवन को भी बनाकर बेचा गया था.

उस मामले में धोखाधड़ी की शिकायत मुंबई के थाने में दर्ज कराई गई थी. जिसको लेकर मुंबई पुलिस आज छपरा पहुंची थी. जहां भगवान बाजार थाना के सहयोग से सौरव जैन को दौलतगंज मोहल्ला स्थित उनके घर से गिरफ्तार कर लिया गया और कागजी कार्रवाई के बाद मुंबई पुलिस उसे साथ लेकर मुंबई के लिए निकल गई है. वहीं घटना के बाद मोहल्ले में चर्चा का विषय बना हुआ है. मोहल्ले के कुछ लोगों का कहना है कि कंस्ट्रक्शन कंपनी में उन्हें काफी लॉस हुआ और कंपनी दिवालिया हो गई चुकी है. बताते चले कि सौरभ जैन एक बड़े परिवार और खानदान से ताल्लुक रखते हैं.

Loading

56
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़