CHHAPRA DESK – सारण जिला के नगरा थाना क्षेत्र के अरवा गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई चाकू बाजी में एक युवक चाकू लगने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसके बाद आननफानन में परिवार वालों के द्वारा उसे स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. जहां से बेहतर चिकित्सा के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है. जख्मी की पहचान जिले के नगरा थाना क्षेत्र के अरवा गांव निवासी शहाबुद्दीन का तीस वर्षीय पुत्र अजीबुद्दीन उर्फ राजा बताया जाता है. इस घटना के संबंध में बताया जाता है कि अजीबुद्दीन अपने कुछ दोस्तों के साथ नहर की तरफ गया था, जहां उनके बीच विवाद के बाद मारपीट शुरू हो गया. उसी दौरान मुन्ना अली ने उसके उपर चाकू से हमला कर दिया. जिसके बाद लहुलुहान होकर वह गिर गया और चीखने चिल्लाने लगा.

तभी आवाज सुनकर गांव वालों ने मौके पर पहुंच कर उसे उठाकर प्राथमिक उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया. जहां उपचार चल रहा है. फिलहाल उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है. हालांकि इस मामले में कोई भी पुलिस पदाधिकारी अस्पताल नहीं पहुंचा था. समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिक की प्रक्रिया जारी थी. उपचार के दौरान जख्मी ने बताया कि इस गांव के रहने वाले लियाकत अली के पुत्र मुन्ना अली के द्वारा उसके गले सहित शरीर के तीन हिस्सों में चाकू घोंपा गया है. वह चीखते-चिल्लाते भागा तो उसकी जान बची है.

![]()

