CHHAPRA DESK – सारण जिले के खैरा थाना अंतर्गत खोदाईबाग गांव में मुर्गा खरीदने पहुंचे दो भाइयों पर मुर्गा काटने वाले दाब से प्रहार कर दुकानदार ने दोनों को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. गंभीर रूप से जख्मी दोनों भाई खैरा थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव निवासी बृजेश कुमार राय के 22 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार एवं विनोद कुमार के 22 वर्षीय पुत्र पवन कुमार बताए गए हैं. दोनों चचेरे भाई हैं. घटना के संबंध में जख्मी ने बताया जाता है कि दोनों भाई खोदाई बाग गांव के बाजार में मुर्गा खरीदने पहुंचे थे, जहां उनके द्वारा मुर्गा लिया गया और वजन कम होने के अंदेशा पर जब दूसरे जगह वजन कराया गया तो पाया गया कि मुर्गा का वजन कम दिया गया था. जिसके बाद उन लोगों के द्वारा जब दुकानदार से जाकर शिकायत की गई तो देखते ही देखते बात विवाद में बदल गई.
जिसके बाद बाजार में अफरातफरी मच गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिवार वाले ने दोनों जख्मी को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार चल रहा है. वही जख्मी दोनों भाइयों ने बताया कि शहाबुद्दीन व जलालुद्दीन सहित उसके घर के अन्य सदस्यों ने उनके साथ मारपीट किया. इस दौरान मुर्गा काटने वाले दाब से ही उनके ऊपर प्रहार किया गया है. हालांकि समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी.