CHHAPRA DESK – सारण जिले के रिविलगंज थाना अंतर्गत मेथवलिया उमधा गांव के मध्य फोरलेन स्थित पेट्रोल पंप के समीप मुर्गा लदे पिकअप वैन ने एक बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार एक व्यक्ति के मौत जहां मौके पर हो गई, वहीं बाइक सवार दूसरे व्यक्ति को गंभीर स्थिति में पीएमसीएच रेफर किया गया है. मृतक रिविलगंज थाना क्षेत्र के मुकरेड़ा गांव निवासी इंद्रदेव प्रसाद का 52 वर्षीय पुत्र हरे कृष्ण प्रसाद बताया गया है.सारण जिले के रिविलगंज थाना अंतर्गत मेथवलिया उमधा गांव के मध्य फोरलेन स्थित पेट्रोल पंप के समीप मुर्गा लदे पिकअप वैन ने एक बाइक में जोरदार टक्कर मार दी.
जिससे बाइक सवार एक व्यक्ति के मौत जहां मौके पर हो गई, वहीं बाइक सवार दूसरे व्यक्ति को गंभीर स्थिति में पीएमसीएच रेफर किया गया है. बाइक सवार दोनों व्यक्ति छपरा शहर स्थित ओम एंटरप्राइजेज गैस एजेंसी के कर्मचारी बताए गए हैं. मृतक रिविलगंज थाना क्षेत्र के मुकरेड़ा गांव निवासी इंद्रदेव प्रसाद का 52 वर्षीय पुत्र हरे कृष्ण प्रसाद बताया गया है. वहीं गंभीर रूप से घायल व्यक्ति भी स्थानीय थाना क्षेत्र के मुकरेड़ा गांव निवासी जयशंकर पंडित बताया गया है जिसे बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है.
इस घटना के संबंध में मौके पर पहुंचे गैस एजेंसी संचालक अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि हरे कृष्णा प्रसाद और जयशंकर पंडित दोनों उनके गैस एजेंसी पर काम करते हैं. आज सुबह बाइक से दोनों उनके गैस एजेंसी पर आ रहे थे तभी मुकरेड़ा गांव के समीप फोरलेन पर मुर्गा लदे पिकअप वैन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया. जिससे हरे कृष्णा प्रसाद की मौत घटना स्थल पर ही हो गई. वहीं गंभीर स्थिति में जयशंकर पंडित को बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची रिविलगंज थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सुपुर्द कर दिया गया है.
पीछा कर चालक को पकड़ पिटाई के बाद पुलिस को सौंपा
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बाइक से पीछा कर पिकअप वैन को पकड़ लिया और चालक की पिटाई के बाद उसे पुलिस को सौंप दिया है. उक्त पिकअप वैन चालक सिवान जिला के पचरुखी थाना अंतर्गत मानसी टोला गांव निवासी स्वर्गीय कामेश्वर सिंह का 24 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार बताया गया है. जिसे गिरफ्तार कर पुलिस कागजी कार्रवाई में जुट गई है.