CHHAPRA DESK – सारण जिला के दरियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एमकुनवारी गांव स्थित हनुमान मंदिर में स्थापित हनुमानजी की मूर्ति खंडित करने की सूचना के बाद गांव में हड़कंप मच गया. वही मंदिर परिसर में काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गये. जबकि सूचना के बाद सारण एसपी डॉक्टर कुमार आशीष के निर्देश पर दरियापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन प्रारंभ की गयी. वहीं दरियापुर थाना पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया एवं आरोपी को चिन्हित कर लिया गया है.
एसपी ने बताया कि है कि दरियापुर थाना क्षेत्र के एम कुवारी गांंव निवासी गोलू कु० शर्मा के द्वारा खंडित की गई है. जिसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. दोषी पर शीघ्र ही कठोर कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल गांव में स्थिति सामान्य है. वहीं, एहतियात के तौर पर निगरानी भी रखी जा रही है. अनुसंधान के क्रम में मूर्ति खंडित करने वाले युवक की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. शीघ्र ही उसको गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.
202 total views , 1 views today