
CHHAPRA DESK – छपरा शहर के मोना चौक मीठा बाजार स्थित संत गणिनाथ गोविंद धर्मशाला परिसर में बाबा गणिनाथ गोविंद, महाराज माता खेमा सती तथा हनुमानजी की मूर्ति स्थापना सह प्राण प्रतिष्ठा के साथ धूमधाम से जयंती मनाई गई. तीन दिवसीय इस समारोह के अंतर्गत आज बाबा गणिनाथ गोविंद की भव्य रूप से हजारों अनुयायियों ने पूजा अर्चना कर बाबा का दर्शन किया. उक्त अवसर पर सारण जिला कानू महासभा के अध्यक्ष विरेंद्र साह मुखिया, सभी पदाधिकारी तथा सदस्यों के अथक प्रयास से मोना चौक मीठा बाजार में दो मंजिला भवन बनाकर बाबा की प्राण प्रतिष्ठा की गई. बता दें कि बाबा गणिनाथ का अवतार बिहार प्रदेश के वैशाली जिला के पास पलवइया में एक पेड़ के नीचे बालक के रूप में खिलखिलाते हुए एक कानू दंपति मनसा राम को प्राप्त हुए थे. जिन्होंने संत गणिनाथ का लालन पालन किया.

बाल्यावस्था से ही संत गणिनाथ चमत्कारी लीला करते थे. वह आध्यात्मिक प्रवृत्ति के तथा सत्संग प्रवचन में अभिरुचि रखने वाले बालक थे. तरुण अवस्था में बाबा गणिनाथ गोविंद की ज्ञान आत्मा और परमात्मा का मार्ग तथा सामाजिक जीवन में अध्यात्म का किस तरह पदार्पण हो, का दर्शन एवं सिद्धांत जनमानस को दिए. बाबा गणिनाथ महाराज केवल पलवाइया वैशाली और बिहार ही नहीं बल्कि देश के विभिन्न जगहों में जाकर भक्ति मार्ग का प्रचार किया तथा परमात्मा की प्राप्ति का रास्ता अपने भक्त शिष्यों को बतलाया. आज केवल भारत ही नहीं अपितु अन्य देशों में भी बाबा के अनुयाई आज बड़े ही धूमधाम से जयंती मना रहे हैं. उक्त अवसर पर प्रसाद एवं महाप्रसाद की व्यवस्था करवाई गई.

इस कार्यक्रम में विद्यासागर विद्यार्थी, अरुण कुमार गुप्ता, जयचंद प्रसाद, श्रीकांत प्रसाद, ललन प्रसाद, कन्हैया कुमार, संतोष कुमार, अशोक कुमार, राजन कुमार, ददन प्रसाद, विजय कुमार गुप्ता, सी ए शशांक शेखर, धर्मेंद्र कुमार साह, बृजमोहन साह, संतोष साह, जितेंद्र कुमार गुप्ता, श्रीनिवास गुप्ता, भगवान गुप्ता, आशा गुप्ता, जिला पार्षद मुकेश कुमार गुप्ता, अधिवक्ता लक्ष्मी नारायण प्रसाद, अधिवक्ता गंगोत्री प्रसाद, अजय प्रसाद, शिवकुमार, सतनारायण प्रसाद, राकेश कुमार गुप्ता, मुकेश कुमार गुप्ता, अमरनाथ गुप्ता, कृष्ण कुमार वैष्णवी, प्रमोद कुमार गुप्ता, रामजीवन कुमार, रामेश्वर साह सहित एकमा, दाउदपुर, कोपा, रिविलगंज, टेकनिवास, डोरीगंज, भेल्दी, मकेर, तरैया इसुआपुर जलालपुर आदि क्षेत्रों से हजारों अनुयाई उपस्थित हुए.

![]()

