मूर्ति विसर्जन के बाद वापस लौट रही ट्रैक्टर पलटने से डाला पर सवार एक युवक की मौत ; आधा दर्जन घायल

मूर्ति विसर्जन के बाद वापस लौट रही ट्रैक्टर पलटने से डाला पर सवार एक युवक की मौत ; आधा दर्जन घायल

CHHAPRA DESK –  सारण जिले के मकेर थाना क्षेत्र में मूर्ति विसर्जन के बाद लौट रही ट्रैक्टर के पलटने के कारण ट्रैक्टर डाला पर सवार एक युवक की मौत जहां मौके पर हो गई, वही आधा दर्जन युवक घायल हुए हैं, जिनका उपचार अस्पताल में किया गया. मृत युवक की पहचान जिले के मकेर थाना अंतर्गत डीही गांव निवासी बच्चू राय के 24 वर्षीय पुत्र रंजीत कुमार के रूप में की गई है. ट्रैक्टर पलटने से गंभीर स्थिति में उसे छपरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. जिसके बाद सदर अस्पताल में मौजूद भगवान बाजार थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर रात्रि में पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया है. वही इस घटना के बाद परिवार वालों में कोहराम मचा हुआ है.

Loading

42
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़