CHHAPRA DESK – सारण जिले के अमनौर थाना अंतर्गत मूर्ति विसर्जन के लिए जा रहे ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल मासूम बच्चे की मौत उपचार के दौरान देर रात हो गई. मृत बच्चा अमनौर थाना क्षेत्र के मूसेपुर गांव निवासी मुन्ना शर्मा का 5 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार बताया गया है. सदर अस्पताल में चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित किए जाने के बाद परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. इस घटना के संबंध बच्चे के परिवार वालों ने बताया कि सरस्वती पूजा को ले ट्रैक्टर ट्राली पर मूर्ति रखकर विसर्जन जुलूस जा रहा था। उसी बीच ट्रैक्टर की चपेट में आने से गोलू गंभीर रूप से घायल हो गया था. उसके सिर में गंभीर चोट आई थी. जिसके बाद उसे गड़खा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया था,
जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए उसे रात्रि में सदर अस्पताल रेफर किया गया था, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक के द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया. चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित किए जाने के बाद परिवार वाले रात्रि में ही शव लेकर घर चले गये. जिसके कारण समाचार प्रेषण तक शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया की जा रही थी. इस मामले में अमनौर थाना अध्यक्ष ने बताया कि सड़क दुर्घटना में गोलू के मृत्यु का समाचार उन्हें मिला था. सूचना के बाद शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजे जाने की प्रक्रिया की जा रही है.