MUZAFFARPUR DESK – बिहार के मुजफ्फरपुर जिलांतर्गत मालीघाट के रहने वाले पारसमणि ई-रिक्शा की ड्राइविंग सीट से ‘कौन बनेगा करोड़पति’ की हॉट सीट तक पहुंच गए. वह इंडिया चैलेंजर्स वीक में जुलाई के फास्टेस्ट-5 के विजेता बने. जिसके बाद उन्हें बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ गेम में हिस्सा लेने का मौका मिला. पारसमणि ने बताया कि गेम में हर महीने के अंतिम सप्ताह में इंडिया चैलेंजर्स वीक होता है. इसमें देशभर से 10 प्रतिभागी शामिल थे. अंतिम चरण में फास्टेस्ट-5 हुआ, जिसमें लगातार 5 सवालों का सबसे पहले जवाब देने वाले को विनर घोषित किया जाता है.
इसमें वह विनर बनकर हॉट सीट पर अमिताभ बच्चन के साथ बैठे.वही बातचीत में पारसमणि ने बताया कि उनका सपना था ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में हिस्सा लेने का. करीब 20 साल से प्रयास कर रहे थे. फाइनली इस बार हॉट सीट पर बैठने का मौका मिला. कई राउंड के खेल के बाद महात्मा गांधी से जुड़े सवाल में उलझकर उन्होंने खुद को खेल से अलग कर लिया. 12 लाख 50 हजार रूपए का राशि जीतकर पारसमणि ने गेम से क्यूट कर दिया.
पारसमणि सिंह पहले मुजफ्फरपुर में एक मोबाइल रिचार्ज की दुकान चलाते थे, लेकिन कोरोना काल में दुकान बंद हो गया तो उन्होंने एक ई रिक्शा ली और अभी उसी से परिवार चलाते है. दो कमरे के घर में रहने वाले पारसमणि ब्रेन ट्यूमर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे है, जिसके बारे में अमिताभ बच्चन ने उन्हें लीलावती अस्पताल में अपनी तरफ से इलाज कराने का वचन दिया है.