MUZAFFARPUR DESK – बिहार के मुजफ्फरपुर जिला अंतर्गत मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी रोड पर बांस-बल्ला लगाकर सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे बाढ़ पीड़ितों से पुलिस की किसी नोकझोंक हो गई और पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ गया. हालांकि पुलिस को बाढ़ पीड़ितों के ऊपर लाठी चटकाना भारी पड़ गया. सड़क पर प्रदर्शन कर रहे सैकड़ों बाढ़ पीड़ित एक साथ पुलिस बल पर पथराव करने के साथ ही लाठी-डंडा लेकर टूट पड़े. जिसके बाद बाढ़ पीड़ितों को समझने के लिए पुलिस को मौके से जान बचाकर भागनी पड़ गई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर अब तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि बाढ़ राहत सामाग्री वितरण को लेकर नाराज औराई के गोपालपुर निवासी बाढ़ पीड़ितों ने मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी रोड को जाम कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया.
जिसके बाद सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई. वहीं सूचना के बाद थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया, लेकिन सभी लोग बाढ़ राहत सामग्री को लेकर अपनी मांग पर डटे रहे. इस बीच पुलिस और बाढ़ पीड़ितों के बीच तीखी नोंकझोंक हो गई. जिसके बाद पुलिस ने लाठियां भांजनी शुरू कर दी. लेकिन, देखते ही देखते भीड़ और उग्र हो गई और सैकड़ो की संख्या में ग्रामीणों ने पुलिस बल पर पत्थरों के साथ लाठी-डंडे से एक साथ हमला बोल दिया. जिसके बाद पुलिस को मजबूरन जान बचाकर वहां से भागनी पड़ गई.