N.E रेलवे मजदूर यूनियन के प्रतिनिधिमंडल ने पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपकर अपनी मांगों से कराया अवगत

Chhapra Desk – पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक एवं मंडल रेल प्रबंधक को N.E रेलवे मजदूर यूनियन के प्रतिनिधिमंडल ने बुके और शॉल देकर स्वागतम और अभिनंदन किया तथा उन्हें कर्मचारियों की समस्या से अवगत कराया और निराकरण की अपेक्षा की. इस दौरान प्रतिनिधिमंडल के द्वारा विभिन्न मांगो का ज्ञापन उन्हें सौंपा गया. जिसमें छपरा लॉबी नए Bos को रद्द कर पुराने BOS लागू करने, छपरा लाबी में क्रू प्रतिक्षालय की व्यवस्था करने, छपरा जंक्शन पर एक सभागार और पार्क का निर्माण कराये जाने, रेलवे अस्पताल छपरा में एक महिला डॉक्टर की नियुक्ति कर एक एंबुलेंस की व्यवस्था करने और जांच सुविधा उपलब्ध कराने, ट्रेन नंबर 12529 /30, 12561/62,13105/06, 12569/70, 19045/46, 15079/80 को छपरा क्रू को दिये जाने की मांगे शामिल हैं.

जिसपर महाप्रबंधक ने काफी शालीनता से सभी समस्याओं के समाधान के लिए भरोसा दिलाया. महाप्रबंधक ने N.E रेलवे मजदूर यूनियन को गोरखपुर सहित तीनों मंडलों में अच्छे कार्य करने की प्रशंसा की तथा स्वागत अभिनंदन के लिए N.E रेलवे मजदूर यूनियन छपरा शाखा को धन्यवाद किया.यूनियन प्रतिनिधि मंडल में शशि भूषण प्रसाद, डी के सिंह, अमरनाथ सिंह, विजय कुमार यादव, राकेश कुमार, शेषनाथ सिंह, मान सिंह यादव, पंकज सिंह, मिथिलेश कुमार, शिव शंकर, प्रशांत कुमार, मुकेश कुमार सिंह, अभिषेक सिंह, प्रिंस कुमार सिंह, अंशुमान ज्ञानी राम, राजीव सिंह, सतीश कुमार, रविशंकर प्रसाद, नीरज पासवान, प्रसून कुमार सिंह, विपिन उदय कुमार सिंह, डीएम ज्ञानेंद्र कुमार, चंदन कुमार, संतोष कुमार आर्य, राहुल सिंह, विनोद कुमार, काशीनाथ प्रसाद, नीतीश सिन्हा, राजीव कुमार सहित मजदूर यूनियन के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़