CHHAPRA DESK – छपरा शहर के चर्चित दुष्कर्म मामले में सारण पुलिस के द्वारा त्वरित कार्रवाई में पीड़ित परिवार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर खलासी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. वही स्कूल संचालक की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस प्रयास में है. प्रेस वार्ता के दौरान इस बात की जानकारी देते हुए सारण एसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने बताया कि 25 सितंबर को महिला थाना को सूचना प्राप्त हुई कि भगवान बाजार थानान्तर्गत जे0डी0 पब्लिक स्कूल में नाबालिक बच्ची के साथ 01 व्यक्ति के द्वारा दुष्कर्म की घटना कारित की गयी थी.
इस संबंध में पीड़िता के परिजन के आधार पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. जिसमें शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत नगीना सिंह कॉलोनी स्थित जे0डी0 पब्लिक स्कूल के संचालक पी0वी0 सिंह एवं स्कूली बस के खलासी जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के कोठेया गांव निवासी पप्पू कुमार सिंह उर्फ शिव मोहन सिंह के खिलाफ महिला थाना कांड संख्या-65/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर त्वरित अनुसंधान हेतु 01 टीम गठित किया गया.
कांड के अनुसंधान के क्रम में नामजद प्राथमिकी अभियुक्त पप्पू कुमार उर्फ शिव मोहन सिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया तथा कांड के अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी की जा रही है. अनुसंधान टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारियों में अपर पुलिस अधीक्षक(मुख्यालय) राकेश कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-1 राजकिशोर सिंह, नगर थाना अध्यक्ष पु0नि0 संजीव कुमार, भगवान बाजार थाना अध्यक्ष पु0नि0 सुभाष कुमार, जलालपुर थाना अध्यक्ष पु0अ0नि0 राहुल कुमार एवं अन्य पुलिस कर्मी शामिल रहे.
विदित हो कि बीते 10 दिन पूर्व उक्त विद्यालय में मासूम छात्रा के साथ दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया था. विद्यालय प्रशासन की उदासीनता के कारण परिजन आक्रोशित हो उठे थे और एसपी से मिलने की बात पर नगर थाना चौक पर बैठकर प्रदर्शन के बाद हंगामा शुरू किया था. जिसके बाद पुलिस को उग्र भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठियां चटकानी पर गई थी. हालांकि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई में मुख्य आरोपी पप्पू कुमार को गिरफ्तार कर लिया था.