CHHAPRA DESK – छपरा शहर स्थित विद्यालय में 3 वर्षीय मासूम छात्रा के साथ दुष्कर्म मामले की गंभीरता को देखते हुए सारण एसपी डॉक्टर कुमार आशीष के निर्देश पर सदर डीएसपी राज किशोर सिंह दलबल के साथ शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत नगीना सिंह कॉलोनी स्थित जेडी पब्लिक स्कूल पहुंचे. जहां, उनके द्वारा विद्यालय के सभी कर्मचारियों से गहन पूछताछ के बाद विद्यालय का निरीक्षण किया गया. उनके द्वारा विद्यालय के सभी हिस्सों की जांच की गई. उक्त अवसर पर पीड़ित बच्ची व उसके परिजन भी मौजूद रहे. निरीक्षण के उपरांत डीएसपी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एफ एस एल टीम के द्वारा भी जांच की गई है.
इस घटना के सभी बिंदुओं की बारीकी से जांच की जा रही है और दोषी को किसी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. इस मामले में स्कूली बस के कंडक्टर जलालपुर थाना क्षेत्र के कोठेया गांव निवासी पप्पू सिंह को गिरफ्तार का जेल भेजा जा चुका है. और छात्रा का मेडिकल टेस्ट भी कराया गया है. सदर अस्पताल में मेडिकल बोर्ड के द्वारा पीड़ित बच्ची का मेडिकल टेस्ट किया गया. महिला रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम के द्वारा मेडिकल परीक्षण किए जाने के बाद रिपोर्ट को सुरक्षित रखा गया है. हालांकि दुष्कर्म के 10 दिन बीतने के कारण मेडिकल बोर्ड भी काफी असमंजस की स्थिति में रहा. फिलहाल सभी की निगाहें अब मेडिकल रिपोर्ट पर टिकी हुई है.
ऐसे हुआ मामले का खुलासा ?
करीब 10 दिन पहले वह बच्ची स्कूल से 2 घंटे विलम्ब से घर पहुंची थी. परिवार वाले इसे सामान्य रूप से ले रहे थे, क्योंकि मासूम बच्ची कुछ भी बता पाने में असमर्थ थी. घर में उसकी तबीयत बिगड़ने और लंगड़ाकर चलने के बाद परिवार वालों के द्वारा उसे उपचार के लिए छपरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां उसका उपचार किया गया. उपचार के क्रम में उसका अल्ट्रासाउंड भी बीते दिनों कराया गया.
तब जाकर मामला खुला कि उसके साथ शारीरिक छेड़छाड़ किया गया है. जिसकी शिकायत पर विद्यालय प्रशासन के द्वारा फोटो दिखलाकर बच्ची के द्वारा उस व्यक्ति की पहचान करा ली गई थी, लेकिन विद्यालय प्रशासन इस मामले की लीपापोती में पूरी तरह लगा हुआ था. जिसके परिणाम स्वरूप नगर थाना चौक पर हंगामा हुआ और पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ गई थी.