CHHAPRA DESK – सारण जिला के इसुआपुर थाना क्षेत्र से एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो पूरी तरह मानवता को शर्मशार करने वाला है. इस वीडियो की जमकर निंदा हो रही है. जिसमें एक नाबालिक के साथ पांच लोगों के द्वारा दुष्कर्म किया जा रहा है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई. वहीं पीड़िता के द्वारा इस घटना किसी की प्राथमिकी इसुआपुर थाने में दर्ज की गई. जिसके बाद पुलिस ने पीड़ित को मेडिकल टेस्ट के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा,
वही इस मामले में वीडियो से पांच लोगों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. इस मामले में सारण एसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने बताया कि जांच के दौरान पाया गया है कि इसुआपुर से गैंगरेप का वायरल वीडियो बीते वर्ष अक्टूबर या नवंबर माह का है. पिता का मेडिकल टेस्ट कराया गया है. वही पांचो अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर छापेमारी की जा रही है. शीध्र ही उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.