
CHHAPRA DESK – छपरा शहर में फिर दहेज हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां ससुराल वाले शव को जलाने के लिए नदी तट पर ले गए थे, लेकिन सूचना के बाद मोहल्ले वासियों एवं मायके वालों के विरोध के बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने नदी घाट से शव को बरामद कर लिया है. जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा गया है. मृत महिला की पहचान छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत बिचला तेलपा निवासी लक्ष्मण कुमार की 23 वर्षीय पत्नी आरती कुमारी के रूप में की गई है.

जो कि नगर थाना क्षेत्र के ही बड़ा तेलपा निवासी सरोज सिंह की पुत्री थी. इस सूचना के बाद जहां मायकेवालों में कोहराम मच गया, वहीं ससुराल वाले नदी घाट पर शव छोड़कर फरार हो गये. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की जा रही है. वहीं पोस्टमार्टम के दौरान मृत महिला के पिता सरोज सिंह ने बताया कि उनके द्वारा 2 वर्ष पहले बिचला तेलपा निवासी लक्ष्मण कुमार से अपनी पुत्री आरती की शादी धूमधाम से की गई थी.

जिसके बाद दहेज में बाइक और ₹50000 नकद की मांग के लिए ससुराल वाले उससे लगातार मारपीट कर रहे थे. उसी क्रम में उनके द्वारा फंदा लगाकर उनके पुत्री की हत्या की गई है. वहीं सूचना के बाद नगर थाना अध्यक्ष संजीव कुमार के द्वारा त्वरित कार्रवाई में मृत महिला के ससुर को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कराये जाने के बाद अन्य सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.

![]()

