CHHAPRA DESK – सारण जिला के रिविलगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत सरयू नदी में स्नान के दौरान एक किशोर एवं एक युवक की डूबने से मौत हो गई. मृतकों की पहचान भगवान बाजार थाना क्षेत्र के गुदरी बाजार मोहल्ला निवासी जैनुद्दीन के 18 वर्षीय पुत्र बबलू अली तथा सरफुद्दीन के 14 वर्षीय पुत्र रेयाजु के रूप में की गई है. घटना के बाद इलाके में मातम पसरा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, मोहर्रम पर्व को लेकर दोनों अपनी मां के साथ अपने ममहर रिविलगंज गए हुए थे. मंगलवार को दोपहर में बबलू और रेयाजु अपने चार-पांच दोस्तों के साथ सरयू नदी में स्नान के लिए गए थे. नहाने के दौरान अचानक रेयाजु गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा. उसे बचाने के प्रयास में बबलू भी नदी की तेज धार में बह गया और देखते ही देखते दोनों पानी में डूब गए. जिसके बाद दोस्तों ने शोर मचाया.
पुलिस और गोताखोरों ने चलाया खोज अभियान
सूचना मिलते ही रिविलगंज थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से खोज अभियान शुरू किया गया. काफी मशक्कत के बाद दोनों के शवों को नदी से बाहर निकाला गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जहां दोनों ही शवों का पोस्टमार्टम कराए जाने को लेकर प्रक्रिया की जा रही है.
फोरलेन निर्माण के लिए नदी से बालू काटे जाने के कारण घाट हुआ खतरनाक
इस घटना को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि सरयू नदी किनारे सुरक्षा के उचित प्रबंध किए जाएं, क्योंकि फोरलेन निर्माण को लेकर नदी तट से बालू की कटाई हो रही है जिसके कारण घाट खतरनाक हो गया है और कटाव भी हो रहा है. ऐसी स्थिति में प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है.