CHHAPRA DESK – सारण जिले के पहलेजा थाना अंतर्गत गंगा नदी में डूबने से एक अधेड़ की मौत हो गई. खोजबीन के बाद नदी से उसका शव बरामद होने के साथ ही परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. मृतक की पहचान जिले के सोनपुर थाना अंतर्गत गोविंद चक गांव निवासी स्व महेंद्र साह के 42 वर्षीय पुत्र नागेंद्र साह के रूप में की गई. घटना के संबंध में बताया जाता कि आज सुबह वह स्नान करने के लिए पहलेजा नदी घाट पर गए थे, जहां पैर फिसलने के कारण गहरे पानी में चले जाने के कारण डूब कर उनकी मौत हो गई.
वहीं घाट पर मौजूद लोगों ने बचाने का प्रयास किया गया लेकिन सफलता नहीं मिली. जिसके बाद काफी मशक्कत के बाद शव को नदी से बरामद किया गया. वही शव देखते ही परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पहलेजा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सुपुर्द कर दिया गया है. वहीं इस मामले में यूरडी केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.