CHHAPRA DESK – सारण जिले के अलग-अलग नदी घाटों पर स्नान करने के दौरान डूबने से एक युवक की मौत हुई है. जबकि, अन्य युवक को बचा लिया गया. जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत श्मशान घाट सेमरिया स्थित सरयू नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि वह शव यात्रा में नदी घाट पर पहुंचा था और स्नान करने के दौरान डूब गया. घटना आज शाम नहाने के दौरान हुई है. मृतक जलालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कोठियां गांव निवासी धनंजय ठाकुर का बीस वर्षीय पुत्र राहुल ठाकुर बताया जाता है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार राहुल ठाकुर अपने पड़ोसी मृत महिला के शव दाह में शामिल होने रिविलगंज के सेमरिया श्मशान घाट गया था.
जहां, लोग स्नान कर रहे थे. उसी दौरान तीन युवक डूबने लगे. आसपास के लोगों द्वारा प्रिंस ठाकुर एवं संजीव ठाकुर को तो डूबने से बचा लिया गया लेकिन राहुल डूब गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची रिविलगंज थाना पुलिस ने घटना की जानकारी ली तथा शव तलाश में जुट गई. हालांकि शाम होने के कारण फिलहाल शव की बरामदगी नहीं हो सकी है. उधर मौत की सूचना मिलते ही घर-परिवार में रोना-पीटना लग गया.
वहीं जिले के नयागांव थाना क्षेत्र स्थित गंगा नदी के शेख डुमरी घाट पर स्नान करने के दौरान चार दोस्तों में से दो दोस्त अचानक डूबने लगे. बताया जा रहा है कि बाजितपुर गांव निवासी राजा कुमार और उसका दोस्त निखिल कुमार दोनों गहरे पानी में डूबने लगे. उस दौरान स्थानीय युवकों की मदद से निखिल को तुरंत बाहर निकाल लिया गया, जबकि राजा को बाहर निकालने में काफी देर हो गई. वह बेहोशी की हालत में था. उसे तत्काल सोनपुर अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से गंभीर स्थिति में पटना रेफर किया गया. परिजनों ने उसे हाजीपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है.