CHHAPRA DESK – महापौर चुनाव में चरखा छाप चुनाव चिन्ह से अपना भाग्य आजमा रहे शहर के व्यवसायी राजेश फैशन ने अपने चुनावी कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर कहा कि वह चुनाव जीतने पर नगर निगम के अनावश्यक टैक्स के बोझ को करेंगे. चुनावी कार्यालय का उद्घाटन छपरा के भाजपा विधायक डॉ सी एन गुप्ता, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष रमेश प्रसाद, पण्डित वंशीधर तिवारी ने दीप प्रज्वलित कर किया गया. उद्धाटन के अवसर पर विधायक ने कहा कि राजेश फैशन इस नगर निगम के मेयर प्रत्यासी के रूप में सच्चे प्रत्यासी हैं.
ये हमेशा कुछ नया करने का जज्बा रखते हैं. वह अगर मेयर बनते है तो निश्चित ही छपरा नगर का कायाकल्प होगा. वहीं पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष रमेश प्रसाद ने कहा कि राजेश फैशन इस मेयर के लिये सबसे योग्य प्रत्यासी हैं. सबको साथ लेकर चलने का अनुभव है एवं नई सोच रखने वालों में से है. पूर्व जिला अध्यक्ष वंशीधर तिवारी ने कहा कि राजेश फैशन जैसे उदार एवं अनुभवी को छपरा मेयर होना चाहिये.
इस दौरान स्थानीय लोगों को सम्बोधित करते हुए राजेश फैशन ने कहा की शांति और सौहार्द की नगरी छपरा नगर निगम की सीट है. इस पर मेयर का चुनाव होना है. सभी दावेदार अपना खोखला वादा और जुमला लेकर आमजन के बीच जा रहे है, लेकिन छपरा की विकास प्रिय जनता मंथन कर रही हैं. छपरा की देवतुल्य जनता यह चाहती है कि इस बार नगर निगम का चुनाव बड़ा ही अलग हो और मेरे जैसे विकास प्रिय उम्मीदवार ही मेयर बनकर उनकी सेवा के लिए चुनकर आए.
हम अगर मेयर बनते है तो बेतहासा बढे टैक्स को कम करेंगे. खनुआ नाला पर से हटाये गये दुकानदार को पुनः उनको शहर में व्यसाय करने को जगह दिया जाएगा. वन टाइम सेटेलमेंट के आधार पर लोगो पुराना टैक्स को नियम से कम किया जाएगा. इस दौरान राजन, नगर भाजपा के संयोजक अनिल यादव, नगर महिला मोर्चा अध्यक्ष ममता मिश्रा, अनूप यादव, शत्रुध्न चौधरी, पूर्व जिला भाजयुमो अध्यक्ष गामा सिंह, अंकुर श्रीवास्तव, योगेश गुप्ता, धर्मेंदर सिंह, छोटन महतो समेत अन्य उपस्थित थे.