नगर निगम ने खनुवा नाला के अतिक्रमणकारियों पर फिर चलाया बुलडोजर

नगर निगम ने खनुवा नाला के अतिक्रमणकारियों पर फिर चलाया बुलडोजर

CHHAPRA DESK – उप परियोजना बुडको की तरफ से प्राप्त शिकायत पर छपरा नगर निगम आयुक्त सुमित कुमार के द्वारा खनुवा नाले पर 38 अतिक्रमकारियो पर नोटिस किया गया था. नोटिस के बावजूद भी अतिक्रमण हटाया नहीं गया. जिसके कारण खनुवा नाले का कार्य बाधित था. कुछ अतिक्रमणकारियों के द्वारा अतिक्रमण हटा लिया गया था. जबकि कुछ लोगों के द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया गया था. जिसके कारण छपरा सदर अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा मजिस्ट्रेट नियुक्त कर आज अतिक्रमण हटाने के लिए आदेश दिया गया.

जिसके परिपेक्ष्य में आज नगर निगम, बुडको एवं सदर अंचलाधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह के द्वारा खनुवा नाला पर सुधा डेयरी से लेकर रेणु कश्यप के क्लीनिक होते हुए जगदम कॉलेज तक अतिक्रमण हटाया गया. खनुवा नाले से अतिक्रमण हटाए जाने को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा वहां नगर थाना पुलिस बल, नगर निगम से जे सी बी, ट्रैक्टर, मजदूर, अमीन की प्रतिनियुक्ति की गई थी.

बता दें कि आज अतिक्रमण हटाने से अब खनुवा नाले के निर्माण में तेजी आएगी और शहर के पानी का निकासी का समाधान निकलेगा. अतिक्रमण हटाये जाने वाले टीम में नगर प्रबंधक नीरज कुमार झा, वेद प्रकाश वर्णवाल, बुडको के पदाधिकारी, अमीन सुधीर कुमार, नगर थाना से महिला पुलिस बल, पुरूष बल एवं नगर निगम के कर्मी शामिल थे.

Loading

57
E-paper प्रशासन ब्रेकिंग न्यूज़