नहीं हो रहा है पंचायती राज विभाग के आदेश का पालन ; राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर चार प्रखंडों के ग्राम कचहरी सदस्यों की बैठक में हुई चर्चा

नहीं हो रहा है पंचायती राज विभाग के आदेश का पालन ; राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर चार प्रखंडों के ग्राम कचहरी सदस्यों की बैठक में हुई चर्चा

CHHAPRA DESK –  छपरा व्यवहार न्यायालय के न्याय सदन के सभागार मे जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव धर्मेंद्र कुमार पांडेय द्वारा आगामी 8 मार्च को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर सारण जिला के मांझी, दरियापुर, अमनौर, रिविलगंज प्रखंडों के प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी सरपंच न्याय सचिव की बैठक की गई जिसमें साठ की संख्या में लोग उपस्थित थे. ग्राम कचहरी के सरपंच एवं न्याय सचिव ने कहा कि पंचायती राज विभाग द्वारा चौकीदारों से नोटिस को तमिल कराना है परंतु थाना द्वारा चौकीदार को उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है. जिसके कारण नोटिस को तमिल कराने में काफी परेशानी हो रही है. अति शीघ्र चौकीदारों को उपलब्ध कराने की व्यवस्था करने का आश्वासन प्राधिकार के सचिव के द्वारा दिया गया.

Add

सचिव श्री पांडेय ने प्रखंडों के पंचायती राज पदाधिकारी सरपंच एवं न्याय सचिव को निर्देश दिया की ग्राम कचहरी में सुलह के आधार पर समाप्त किया जा सकते हैं. उन सभी मामलों को अधिक से अधिक संख्या में राष्ट्रीय लोक अदालत में भेजने की कार्रवाई की जाए. ताकि उन मामलों का निष्पादन हो सके. अन्य प्रखंडों की बैठक 28 जनवरी एवं 29 जनवरी को रखी गई है. बैठक में प्राधिकार के सचिव धर्मेंद्र कुमार पांडे एवं न्याय रक्षक पूर्णेन्दु रंजन सहित कर्मचारी नजरे इमाम भारतेंदु त्रिपाठी धर्मेंद्र कुमार बिजेंद्र उपस्थित थे.

Loading

67
E-paper