नई बाजार में कपड़ा व्यवसायी से लू’ट मामले में चार अपराधी लू’ट का सामान के साथ गिरफ्तार

नई बाजार में कपड़ा व्यवसायी से लू’ट मामले में चार अपराधी लू’ट का सामान के साथ गिरफ्तार

CHHAPRA DESK –  छपरा शहर के भगवान बाजार थानान्तर्गत नई बाज़ार स्थित डॉ मेहंदी हात्ता में अवस्थित कपडा दुकान से चार अज्ञात अपराधियों द्वारा हथियार का भय दिखाकर लगभग 22000 रूपये की लूट मामले का उद्भेदन करते हुए भगवान बाजार थाना पुलिस ने लूट में शामिल 4 अपराधियों को लूट का सामान के साथ गिरफ्तार किया है. इस बात की जानकारी देते हुए भगवान बाजार थाना अध्यक्ष सुभाष कुमार ने बताया कि बीते दिन स्थानीय कपड़ा दुकानदार कामिल अंसारी से अज्ञात का अपराधियों द्वारा फायरिंग कर 22000 रूपए नकद एवं अन्य सामान की लूट की गई थी.

उक्त घटना के संबंध में पुलिस दल द्वारा भगवान बाजार थाना कांड संख्या- 101/24 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया. अनुसंधान के क्रम में जिला आसूचना इकाई के सहयोग से लूट की घटना का सफल उद्भेदन कर काण्ड में संलिप्त चारों अपराधियों को लूटे गए सामानों के साथ गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों ने पूछताछ के क्रम में इस घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. गिरफ्तार अपराधियों में भगवान नजर थाना क्षेत्र के नई बाजार मोहल्ला निवासी मो० मेराज, मो० फैयाज़, मो० शहजाद, एवं विजय कुमार शामिल है. जिसमें मोहम्मद मेराज के खिलाफ भगवान बाजार थाना में पूर्व से आपराधिक मामले दर्ज हैं.

गिरफ्तार अपराधियों के पास से नकद 1250 रुपया, दुकानदार का आधार कार्ड एवं अन्य सामान बरामद किया गया है. बताते चलें कि बीते 7 मार्च की शाम अपराधियों के द्वारा मोहम्मद कामिल के कपड़ा दुकान पर पहुंचकर दो राउंड गोलियां चलाई गई थी और उस दौरान उनके दुकान के गल्ले से ₹22000 एवं अन्य सामान लूट की घटना को अंजाम दिया था. सूचना के बाद भगवान बाजार थाना अध्यक्ष दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन के क्रम में घटनास्थल से दो खोखा भी बरामद किया था.

Loading

48
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़