नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में सोनपुर गंगाजल मिर्जापुर की पूनम देवी की दर्दनाक मौत ; परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में सोनपुर गंगाजल मिर्जापुर की पूनम देवी की दर्दनाक मौत ; परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

CHHAPRA DESK –   नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के 14 नंबर प्लेटफार्म पर बीती रात भगदड़ के दौरान बिहार के कुल नौ लोगों की मौत हुई जिसमें सारण जिले के मिर्जापुर गंगाजल गांव निवासी मेघनाथ की 40 वर्षीय पत्नी पूनम देवी भी शामिल हैं, जिसकी प्लेटफार्म पर भगदड़ में दर्दनाक मौत हो गई. इस हादसे की खबर जब गांव पहुंची, तो परिवार में कोहराम मच गया और पूरे गांव में मातम छा गया. मिली जानकारी के अनुसार रेलवे स्टेशन पर पहले से से ही खचाखच भरी ट्रेनों में जगह पाने के लिए यात्री बेचैन थे. इसी बीच दूसरी ट्रेन के आने की घोषणा होते ही फुटओवर ब्रिज पर अचानक अफरा-तफरी मच गई. भीड़ के दबाव में कई यात्री गिर पड़े और कुछ बुरी तरह कुचल गए.

बेटी से मिलकर लौट रही थी, सफर बना आखिरी

पूनम देवी अपने दामाद के साथ दिल्ली से सोनपुर लौट रही थीं. वह कुछ दिन पहले कुंभ स्नान के लिए गांव से निकली थीं और वापसी में दिल्ली में अपनी बेटी से मिलने गई थीं. उन्हें क्या पता था कि यह सफर उनकी जिंदगी का आखिरी सफर बन जाएगा. स्टेशन पर भगदड़ मचने के दौरान जबरदस्त धक्का-मुक्की में वह गिर पड़ीं और दम तोड़ दिया.

Loading

79
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़