CHHAPRA DESK – सारण जिले के खैरा थाना क्षेत्र में नक़ाब वाली एक महिला की गला रेतकर हत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. हालांकि समाचार प्रेषण तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. मृत महिला की उम्र करीब 35 वर्ष बताई जा रही है. उसका शव खैरा थाना अंतर्गत शाहपुर छठ घाट नदी के समीप झाड़ी से बरामद किया गया है. गला रेतकर उसकी हत्या के बाद शव को प्लास्टिक के बोरे में भरकर वहां ठिकाने लगाया गया था. राहगीरों की नजर जब खून लगे बोरे पर पड़ी तो यह बात गांव में आग की तरह फैल गई. वहीं घटना की सूचना के बाद खैरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जब बोरे का को खोला गया तो उसमें से काले रंग की नकाब पहनी एक महिला का शव बरामद किया गया.
जिसकी हत्या गला रेतकर की गई है. वहीं शव को देखने के लिए आसपास के गांव के ग्रामीण वहां एकत्रित हो गए, लेकिन समाचार प्रेषण तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. जिसके बाद खैरा थाना पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां देर संध्या शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे पहचान के लिए सुरक्षित रखा गया है. वहीं महिला के शव की शिनाख्त नहीं हो पाने से ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि उसकी हत्या कहीं अन्यत्र किए जाने के बाद साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से बोरे में भरकर उसे नदी के समीप झाड़ी में ठिकाने लगाया गया था. अब पुलिस शव की शिनाख्त एवं अपराधियों की पहचान में जुटी है.