नकली आयुर्वेदिक व उपभोक्ता वस्तुओं का भंडाफोड़ ; भारी मात्रा में नकली सामान जब्त

नकली आयुर्वेदिक व उपभोक्ता वस्तुओं का भंडाफोड़ ; भारी मात्रा में नकली सामान जब्त

CHHAPRA DESK –  सारण जिले के दिघवारा थाना क्षेत्र स्थित बाजार में नकली आयुर्वेदिक और उपभोक्ता उपयोग की वस्तुओं के निर्माण व बिक्री का मामला सामने आया है. छापेमारी के दौरान एक मकान से नकली आयुर्वेदिक दवाएं, हैंडवॉश, क्रीम, दंत मंजन, बालों का सीरम और कपड़े धोने का पाउडर बरामद किया गया है. वहीं नकली बरामद होने के बाद बाजार में हड़कंप मच गया और अन्य दुकानदार दुकान बंद कर खिसकने लगे. जांच के दौरान उस दुकानदार ने अपना नाम रंजीत कुमार सिंह बताया लेकिन, जांच के दौरान नकली माल के पकड़े जाने पर वह मौके से फरार हो गया. पुलिस ने सभी नकली सामान जब्त कर लिया है.

Add

मामला कॉपीराइट अधिनियम के तहत दर्ज कर जांच व आरोपी की गिरफ्तारी की कार्रवाई की जा रही है. इस संबंध में जांचकर्ता मनीष गुप्ता द्वारा दिघवारा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. जांच के उपरांत उनके द्वारा बताया गया कि उनकी कंपनी को सूचना मिली थी कि दिघवारा बाजार पर नकली माल की बिक्री धड़ल्ले से की जा रही है, जिसको देखते हुए उनके द्वारा पहले जांच किया गया फिर उक्त दुकान पर छापेमारी की गई तो वहां से काफी नकली माल बरामद किया गया है. जिसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

Loading

67
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़