नक्सली प्रेम को बिहार एसटीएफ एवं सारण पुलिस ने दबोचा

नक्सली प्रेम को बिहार एसटीएफ एवं सारण पुलिस ने दबोचा

CHHAPRA DESK – सारण पुलिस और बिहार एसटीएफ की टीम ने संयुक्त कार्रवाई में एक नक्सली को गिरफ्तार किया है. इस बात की जानकारी देते हुए सारण एसपी डॉ कुमार आशीष ने बताया कि जिले के अमनौर थानान्तर्गत सी०एल०ए० एक्ट में वांछित एवं फरार चल रहे नक्सली प्रेम मांझी को गिरफ्तार किया गया है. बताते चलें कि उनके निर्देश पर जिलान्तर्गत अपराध के मुख्य शीर्ष वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेत लगातार अभिवान चलाया जा रहा है. उसी क्रम में बिहार STF एवं अमनौर थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में उस नक्सली को गिरफ्तार किया गया है.

गिरफ्तार नक्सली जिले की डेरनी थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव निवासी बताया गया है. जिसके खिलाफ आधा दर्जन थानों में अनेक अपराधिक मामले दर्ज हैं. वह अमनौर थाना कांड सं0-01/14 एवं 17 सी०एल०ए० एक्ट में वांछित तथा कई वर्षों से फरार चल रहा था. उसे डेरनी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. उल्लेखनीय है कि उक्त नक्सली के विरुद्ध सारण जिला के विभिन्न थानों में चोरी, रंगदारी, आर्म्स एक्ट, विस्फोटक अधिनियम सहित कई नक्सल कांड दर्ज हैं.

Loading

56
E-paper